Monday, December 21, 2015

मुंबई के तीन युवक सीरिया जाकर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) में शामिल हो गए

महाराष्ट्र के आंतक निरोधी दस्ते को आशंका है कि मुंबई के तीन युवक सीरिया जाकर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) में शामिल हो गए हैं। करीब दो माह से लापता तीनों युवकों की पहचान उजागर कर दी गई है।
एटीएस के मुताबिक, मलवानी निवासी तीनों युवकों के नाम हैं - अयाज सुल्तान (23), मोहसिन शेख (26) और वाजिद शेख (25)
अब तक मिली जानकारी
·         अयाज यह कहते हुए 30 अक्टूबर को घर से निकला था कि कुवैत की कंपनी से मिले नौकरी के ऑफर के सिलसिले में उसे पुणे जाना है।
·         वहीं मोहसिन शेख दोस्त की शादी में जाने का बहाना बनाकर 16 दिसंबर को घर से निकला था।
·         वाजिद खान भी 16 दिसंबर को ही यह बहाना बनाकर निकला था कि उसे अपना आधार कार्ड सही करवाना है।
·         तीनों के परिजन को भी शक है कि वे आतंकी संगठन का हिस्सा बन गए हैं।
·         मई 2014 के बाद यह दूसरा मौका है जब मुंबई के युवकों के आतंकी संगठन से जुड़ने की खबर आई है।
·         ताजा मामले के लेकर एटीएस के एक अधिकारी ने बताया है कि तीन युवक एक ही मोहल्ले में रहते हैं और करीबी दोस्त हैं।
·         परिजनों ने भी पुष्टि की है कि तीनों देश से बाहर जाने की फिराक में थे। इसके लिए वे पैस भी बचा रहे थे।

·         आशंका है कि तीनों इंटरनेट के जरिए आतंकी संगठन के संपर्क में आए।

No comments:

Post a Comment