Monday, April 7, 2014

नौसेना के कर्षण पोत आईएनएस में दोपहर तीन बजे आग

नौसेना के कर्षण पोत आईएनएस मतंग में रविवार दोपहर तीन बजे आग लग गई। घटना के समय यह पोत नेवल डॉकयॉर्ड में खड़ा था। गौरतलब है कि नौसेना के पोत में दुर्घटना की यह पिछले आठ महीने में 14वीं घटना है। गौरतलब है कि इस पोत की मरम्मत का काम मुंबई के नेवल डॉकयॉर्ड में जारी था। यह आग तब लगी जब ऑन बोर्ड मौजूद प्राइवेट फर्म के कर्मचारी पोत के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट कम्पार्टमेंट में स्टील वेल्डिंग का काम कर रहे थे। इस दौरान कम्पार्टमेंट को जोड़ने वाले रोधक पदार्थ में दहकता हुआ तेज धुंआ निकलने लगा।
घटना के समय यह सूखे डॉक क्षेत्र में खड़ा था, जिससे इस तक त्वरित अग्नि शमन सहायता पहुंचाई जा सकी। नौसेना अधिकारियों ने बताया कि हादसे में हुए नुकसान का जायजा लिया जाएगा, हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है और इसके जांच के लिए 'बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी'का आदेश दे दिया गया है ।

No comments:

Post a Comment