Tuesday, April 29, 2014

झीलों में पर्याप्त पानी मौजूद

इस साल मॉनसून कमजोर होने की संभावना के बीच बीएमसी अपने झीलों में मौजूद पानी जायजा लिया। बीएमसी कमिश्नर सीताराम कुंटे ने आश्वस्त किया है कि झीलों में पर्याप्त पानी मौजूद है इसलिए फिलहाल पानी कटौती की जरूरत नहीं है।
कमिश्नर ने बीएमसी के वॉटर डिपार्टमेंट को पुणे के इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ ट्रॉपिकल मेट्रोलॉजी के साथ मिलकर इस मामले पर स्टडी करने को कहा है। बता दें कि इस बार 'अल नीनो' फैक्टर के चलते देश में कम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। कमिश्नर ने कहा है कि संबंधित विभाग यह पता लगाए कि अगर अल नीनो फैक्टर रहता है तो उसका मुंबई पर कितना असर पड़ेगा ?
पिछली बार के मुकाबले इस बार कितनी बारिश होगी? स्टडी से यह भी पता लगाया जाएगा कि अगर बारिश कम होती है तो कृत्रिम बारिश के लिए कौन सा वक्त सही रहेगा? बता दें कि 2009 में बारिश कम हुई थी जिसकी वजह से 2010 में पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा था। वहीं इस वक्त मुंबई के तालबों में 94 दिनों का पानी बचा है।
 

No comments:

Post a Comment