Wednesday, April 9, 2014

नैशनल और स्टेट हाइवेज को आठ लेन में विस्तारित करने की योजना

उरण क्षेत्र से गुजरने वाले नैशनल और स्टेट हाइवेज को आठ लेन में विस्तारित करने की योजना बनाई गई है। उरण में विश्वस्तरीय जेएनपीटी पोर्ट के अलावा लगभग सभी ऑइल कंपनियों की रिफाइनरी व स्टोरेज केंद्र और ओएनजीसी व वायु विद्युत केंद्र मौजूद हैं। इसके अलावा प्रस्तावित इंटरनैशनल एयरपोर्ट व कई स्पेशल इकनॉमिक सेज, जेएनपीटी के भावी विस्तारित पोर्ट, न्हावाशेवा-शिवडी समुद्री सेतु आदि मौजूद व भावी योजनाओं को देखते हुए उरण की सड़कों के विस्तार की बेहद सख्त जरूरत है। 
इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए जेएनपीटी से पलस्पे तक के नैशनल हाइवे क्रमांक 4-ब और उरण से पामबीच रोड तक के स्टेट हाइवे क्रमांक 54 को आठ लेन में विस्तारित किए जाने की योजना है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार इसके लिए करीब एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत आने वाली है।
 

No comments:

Post a Comment