Tuesday, May 28, 2013

ऐसे पुतलों मर्दों की मानसिकता प्रभावित होती


मुंबई में लॉन्जरी दुकानों के बाहर अब बिकीनी में सजीं मैनिक्विन्स (पुतले) नजर नहीं आएंगी। यौन अपराधों से जुड़े मामलों पर अंकुश लगाने के इरादे से बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने शहर की दुकानों पर 'अश्लील' पुतले के डिस्प्ले को बैन करने के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। गौरतलब है कि मुंबई रेप के मामले में देश में दूसरे नंबर पर है।

227 सदस्यों वाली बीएमसी की जनरल बॉडी ने इस बारे में एक महिला पार्षद के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास किया है। इस प्रस्ताव को बीएमसी कमिश्नर की मंजूरी मिलने के बाद बीएमसी दुकानों से ऐसे पुतलों को हटा सकेगी। जनरल बॉडी ने बीएमसी कमिश्नर से मांग की है कि सार्वजनिक जगहों पर अश्लील डिस्प्ले को लेकर वह एक नई नीति बनाएं।

यह प्रस्ताव लाने वाली घाटकोपर की बीजेपी पार्षद रीता तावड़े का कहना है कि दुकानों में ऐसे पुतलों मर्दों की मानसिकता प्रभावित होती है और गलत हरकतों को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि इस विषय पर भी सोचा जाना चाहिए कि ऐसी मैनिक्वन्स की वजह से महिलाएं असहज महसूस करती हैं।

No comments:

Post a Comment