Sunday, September 20, 2009

बीजेपी की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी ने शनिवार की देर रात को 66 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

बीजेपी की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी ने शनिवार की देर रात को 66 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें मुम्बई के 6 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जिनमें ज्यादातर मौजूदा विधायक हैं। फिलहाल उन सीटों के लिए उम्मीदवारों की नामों की घोषणा नहीं की है जहां पर विवाद है और पार्टी को बागियों का सामना करना पड़ सकता है। वैसे शिवसेना के साथ हुए समझौते के अनुसार, महाराष्ट्र की कुल 288 सीटों में से 119 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। मुम्बई में बोरिवली से वर्तमान विधायक गोपाल शेट्टी, घाटकोपर पूर्व से प्रकाश मेहता, मलबार हिल से मंगलप्रभात लोढ़ा और कोलाबा से राजपुरोहित है। इसके अतिरिक्त घाटकोपर पश्चिम से पूनम महाजन और बांदा पश्चिम से नगरसेवक आशीष शेलार का नाम उम्मीदवारों की पहली सूची में शामिल है। जबकि पाटीर् ने मुलुंड-अंबोली, कांदिवली पूर्व, चारकोपर, मालाड पश्चिम, चेम्बूर, कालीना और सायन-कोलीवाडा से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है। ठाणे की विक्रमगड (अ.जा.) सीट से चिंतामन वनगा, भिवंडी ग्रामीण (अ.जा.) से विष्णु सावरा, उल्हासनगर से कुमार आयलानी, मिरा भाईंदर से नरेंद्र मेहता और बेलापुर से सुरेश हावरे को उम्मीदवार घोषित किया है। सीटों के बटवारे को लेकर दोनों ही दलों के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी नाराज हैं। इन नाराज लोगों को मना लेने का बात कही जा रही है। दोनों दलों में हुए समझौते के अनुसार, मुम्बई की कुल 36 सीटों में से शिवसेना 23 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी, जबकि बीजेपी के खाते में 13 सीटें ही आई हैं। दोनों दलों में तय किया है कि उत्तर महाराष्ट्र की कुल 47 सीटों में से 27 सीटों पर शिवसेना तथा 20 पर बीजेपी लड़ेगी। विदर्भ की 62 में से शिवसेना 23 और बीजेपी 39 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। मराठवाडा की 46 सीटों में से शिवसेना 27 और बीजेपी 19 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। कोकण की 39 सीटों में से शिवसेना 30 और बीजेपी 9 सीटों पर लड़ेगी। पश्चिम महाराष्ट्र की कुल 58 सीटों में से शिवसेना 39 और बीजेपी 19 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। मुम्बई की 36 सीटों में से 23 पर शिवसेना और 13 सीटों पर बीजेपी लड़ेगी।

No comments:

Post a Comment