Tuesday, September 8, 2009

गिरोह द्वारा पंद्रह लाख की ठगी करने का मामला सामने आया

क्रेडिट कार्ड धारकों की गोपनीय जानकारी हासिल कर उनके नाम से हवाई यात्रा की ऑनलाइन टिकिटों की बुकिंग कर बेचने वाले एक रैकिट का भंडाफोड़ ठाणे क्राइम ब्रांच ने किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार रैकिट का मास्टरमाइंड मुनावर सैयद आई.सी.आई.सी.आई. बैंक का कर्मचारी है। पुलिस ने मुनावर के साथ उसके चार दोस्तों नासिर अंसारी, मुश्रफ अली सैयद, सुनिल दुबे एवं साजिद शेख को भी गिरफ्तार किया है। गिरोह द्वारा पंद्रह लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक गोरेगांव स्थित ओबेरॉय मॉल की एक दुकान में काम करने वाला सुनील दुबे (29) वहां आने-वाले ग्राहकों के क्रेडिट कार्ड का पिन नंबर व अन्य जानकारी अपने दोस्त नासिर अंसारी को देता था। नासिर यह जानकारी मुनावर सैयद को देता था। मुनावर सैयद विभिन्न ट्रैवल कंपनियों के संपर्क में रहता था और उनके ग्राहकों के लिए एयर लाइन की टिकिटें मुनावर इस डेटा के आधार पर ऑनलाइन बुक करता था। मुनावर दूसरे के क्रेडिट कार्ड पर बुक किए टिकिटों को ट्रैवल एजंसियों को देता था। ठाणे क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने एक-एक कर सभी को धर दबोचा

No comments:

Post a Comment