Sunday, June 21, 2009

महानगर में और भी होटेलों की जरूरत पड़ेगी।

मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कहा है कि महानगर में होटेल व्यवसाय को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार नई नीति बनाने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि मुम्बई महानगर को अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र के तौर पर विकसित करना चाहते हैं। इससे महानगर में और भी होटेलों की जरूरत पड़ेगी। गोरेगांव में रॉयल पाम बिल्डर्स के होटेल 'इंपीरियल' के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि हर चीज को सरकार के नियंत्रण में रखना जायज नहीं है। किसी उद्योग के विकास में लाइसंस लाकर बांधा नहीं पैदा करना चाहिए। वित्तीय केंद्र के तौर पर शहर को डिवेलप करने के लिए यहां की बुनियादी सुविधाओं को भी मजबूत करना होगा। खासकर, यहां की सड़कों और यहां के होटेल उद्योग को बढ़ावा देने होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वैसे भी यहां के होटेल व्यवसाय को बढ़ावा देना जरूरत है और इसके लिए वे जल्द ही होटेल व्यवसायियों और पर्यटन उद्योग के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और इस उद्योग को कैसे और भी बढ़ावा दिया जा सकता है उनसे विचार विमर्श करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि महानगर में एक नया हवाई अड्डा बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment