Tuesday, June 2, 2009

काजमी को महाराष्ट्र सरकार मेहनताने के रूप में प्रतिदिन ढाई हजार रुपए देगी।

मुंबई हमलों के मुख्य आरोपी मोहम्मद अजमल आमिर कसाब के वकील अब्बास काजमी को महाराष्ट्र सरकार मेहनताने के रूप में प्रतिदिन ढाई हजार रुपए देगी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मामले की सुनवाई हर हफ्ते सोमवार से शुक्रवार तक पांच दिन होगी। कसाब का बचाव करने के लिए फीस के रूप में काजमी को हर हफ्ते 12, 500 रुपए और हर महीने 50 हजार रुपए का भुगतान किया जाएगा। कानूनन, यदि कोई आरोपी वकील पाने में असफल रहता है तो ऐसी स्थिति में राज्य के कानूनी सहायता प्रकोष्ठ से उसके बचाव के लिए एक वकील नियुक्त किया जाता है। आमतौर पर अदालत उस वकील को पूरे मामले के लिए 900 रुपए देती है। नतीजतन, ऐसे आरोपियों के बचाव के लिए वकील आगे नहीं आना चाहते। कसाब मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए विशेष अदालत ने वरिष्ठ वकील काजमी को बचाव पक्ष का वकील नियुक्त किया और महाराष्ट्र सरकार से अनुरोध किया कि उन्हें तर्कसंगत भुगतान किया जाए। अदालत के इस अनुरोध के मद्देनजर सरकार ने काजमी को फीस के रूप में ढाई हजार रुपए रोज देना तय किया।

No comments:

Post a Comment