Sunday, June 28, 2009

इनकम टैक्स चोरी की सूचना देने वाले मुखबिरों ने सोमवार से भूख हड़ताल पर

इनकम टैक्स चोरी की सूचना देने वाले मुखबिरों ने सोमवार से भूख हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। इन मुखबिरों का दावा है कि पिछले बीस सालों से इन्हें 127 करोड़ रुपये का ईनाम नहीं मिला है। देवेंद्र डॉक्टर नाम के एक मुखबिर ने बताया कि पिछले दो दशकों में हमारी मदद से अधिकारियों ने 1,270 करोड़ रुपये टैक्स जमा करवाया है। लेकिन हमें ईनाम की रकम नहीं मिली। इसके विरोध में पांच मुखबिरों का एक समूह सोमवार आजाद मैदान में भूख हड़ताल करेगा। यह पहली बार है कि मुखबिर ईनाम की रकम को लेकर खुले तौर पर अपना विरोध जता रहे हैं। डॉक्टर के मुताबिक, मुखबिर अपनी सूचना के आधार पर बरामद कर की राशि का 10 फीसदी ईनाम के तौर पर पाने के हकदार होते हैं।

No comments:

Post a Comment