Wednesday, June 3, 2009

पर-प्रातींयों के लिए है लो-कास्ट हाउसिंग , इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

एमएमआरडीए द्वारा विरार में लो-कास्ट हाउसिंग के मद्देनजर तैयार किए जाने वाले प्रॉजेक्ट का शिवसेना ने विरोध किया है और कहा है कि वो इस प्रॉजेक्ट को कभी पूरा नहीं होने देगी। पार्टी ने कहा है कि यह एक तरह से मुम्बई में परप्रांतीयों को भरने की सरकार की साजिश है। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा है कि विरार में एक ईंट नहीं बनने देंगे। गौरतलब है कि एमएमआरडीए ने रेंटल हाउसिंग के तहत विरार में 43,000 फ्लैटों को बनाने के एक महत्वपूर्ण प्रॉजेक्ट को लांच किया है, जिसमें उसी को किराए पर रहने को मिलेगा, जिनके पास 15 साल का डोमिसाइल सर्टिफिकेट होगा। उद्धव ठाकरे ने कहा है कि अब तक मुम्बई में मराठी लोगों के अधिकारों को छीना जा रहा था, अब .कांग्रेस उन्हें वसई, विरार और ठाणे से भी उनके मूलभूत अधिकारों से वंचित करना चाहती है... जो हम कभी नहीं होने देंगे।

No comments:

Post a Comment