Sunday, June 7, 2009

खुद अनीस ने एक टीवी चैनल को फोन कर कहा कि मैं जिंदा हूं।

दाऊद के भाई अनीस के मर्डर की जो खबर शुक्रवार को मीडिया में दिन भर सुर्खियों में रही, वह बाद में फर्जी निकली। खुद अनीस ने एक टीवी चैनल को फोन कर कहा कि मैं जिंदा हूं। अनीस के मर्डर को लेकर कैसे भ्रम पैदा हुआ, इसको लेकर एक दिलचस्प कहानी पता चली है। क्राइम ब्रांच सूत्रों के अनुसार दरअसल गुरुवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे कराची के क्लिफटन पार्क में गोलीबारी हुई। कुछ ही मिनट बाद पाकिस्तान के जियो चैनल ने यह खबर चला दी। जब भारत में कुछ टीवी चैनलों के लोगों ने इस खबर को देखा, तो उनके कान खड़े हो गए। चूंकि क्लिफटन पार्क एरिया में दाऊद, अनीस का घर है, इसलिए कुछ लोग मानकर बैठे कि निश्चित तौर पर यह गोलीबारी दाऊद के परिवार पर की गई है। कुछ लोगों ने इसके बाद मुम्बई में कुछ पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया और बाद में देर रात और शुक्रवार दिन भर अनीस पर गोलीबारी की खबर चला दी। संयोग से जिस वक्त क्लिफटन पार्क एरिया में गोलियां चलीं, अनीस एक पार्टी में था और जमकर दारू पी रहा था। बाद में वह सो गया और शनिवार को दोपहर बाद ही उठा। इसके बाद उसने जब अपने मरने की खबर टीवी पर देखी, तो एक टीवी चैनल को फोन किया और दावा किया कि, भाई, मैं तो अभी जिंदा हूं।

No comments:

Post a Comment