एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने राज्य में सारे स्थानीय चुनावों को अकेले लड़ने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि अब आगे से राज्य में सभी महानगर पालिकाओं, नगर पालिकाओं, जिला परिषदों, पंचायत समितियों, तथा ग्राम-पंचायतों में हम किसी से भी चुनावी गठबंधन नहीं करेंगे। ये सभी चुनाव हम अकेले लड़ेंगे। शरद पवार वाशी के नवी मुंबई स्पोर्ट्स एसोसिएशन के भव्य मैदान में आयोजित एनसीपी की राज्य पंचायत राज परिषद-2011 के कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी विधायकों के रिपोर्ट-कार्ड तैयार किए जा रहे हैं। इस परिषद में उप मुख्यमंत्री अजीत पवार, गृह मंत्री आर. आर. पाटिल, ग्राम विकास मंत्री जयंत पाटिल, एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष मधुकर पिचड, ठाणे के पालक मंत्री गणेश नाईक, रायगड के पालक मंत्री सुनील तटकरे, गोविंदराव आदिक, लक्ष्मण राव ढोबले, वसंत डावखरे और अन्य सदस्यों समेत बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment