Monday, February 28, 2011

धार्मिक स्थलों पर फिर से तोड़क कार्रवाई शुरू

महानगर में गैरकानूनी रूप से बनाए गएJustify Full धार्मिक स्थलों पर फिर से तोड़क कार्रवाई शुरू की गई है । इस महीने में कुल 729 धार्मिक स्थल तोड़े जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इससे पहले भी बीएमसी ने धार्मिक स्थलों पर तोड़क कार्रवाई की थी, जिसका भारी विरोध भी हुआ था, मगर कोर्ट का ऑर्डर होने से विरोध करने के लिए खुलकर सामने नहीं आ सके। बीएमसी ने तोड़क कार्रवाई की रिपोर्ट कोर्ट दी थी, जिसमें उन्होंने बाकी के बचे धार्मिक स्थलों पर भी तोड़क कार्रवाई का वादा किया था। अब, फिर से बीएमसी तोड़क कार्रवाई पर निकल पड़ी है। वैसे, यह कार्रवाई वार्ड स्तर पर की जा रही है। डेप्युटी म्यूनिसिपल कमिश्नर (स्पेशल) राजेंद्र भोसले ने बताया कि गैरकानूनी रूप से बनाए गए धार्मिक स्थलों का आठ महीने सर्वे कराया था। नोटिस जारी कर उनके कागजात भी मांगे थे। यह तोड़क कार्रवाई वार्ड के असिस्टेंट इंजिनियर (मेनटेंनेंस डिपार्टमेंट) के लोग करेंगे, मगर जहां पर उन्हें हमारी जरूरत पड़ेगी, उनकी मदद करेंगे। सड़क, फुटपाथ जैसे स्थानों पर जहां कही भी गैरकानूनी धार्मिक स्थल बनाए गए हैं, उन्हें तोड़ा जाएगा। मार्च महीने में तोड़क कार्रवाई पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

No comments:

Post a Comment