Wednesday, February 16, 2011

पृथ्वीराज चव्हाण ने विधानसभा के बजाए विधानपरिषद से

मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने विधानसभा के बजाए विधानपरिषद से चुनाव लड़ने का निर्णय किया है। निकट सूत्रों ने बताया कि वे कराड से विधानसभा का उपचुनाव लड़ना चाहते थे , पर हाईकमान को यह समय कांग्रेस के लिए उचित नहीं लग रहा है। अत : उन्हें वरिष्ठों के सदन का मेंबर बन जाने की सलाह दी गई है। उनके लिए महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री संजय दत्त को सीट खाली करने को कहा जाएगा। पहले कहा जा रहा था कि प्रदेशाध्यक्ष माणिकराव ठाकरे की जगह चव्हाण को विधानपरिषद में चुना जाएगा पर उनका टर्म जुलाई 2012 में ही खत्म हो रहा है। ठाकरे की जगह चव्हाण को चुना गया तो 2012 में उन्हें वापस चुनाव लड़ना पड़ सकता है। दत्त का टर्म जुलाई 2016 तक है। संजय दत्त ने एनबीटी को बताया कि अभी तक तो दिल्ली से किसी ने उन्हें सीट खाली करने का आदेश नहीं दिया है पर जब भी हाईकमान कहेगी , वे विधानपरिषद से इस्तीफा दे देंगे। गत 20 साल से वे कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ता रहे हैं , अत : वे विधानपरिषद की सीट छोड़ने के बदले कुछ दिए जाने का मुद्दा उपस्थित नहीं करेंगे , हाईकमान जो कहेगा , वह करेंगे।

No comments:

Post a Comment