Monday, August 30, 2010

बेस्ट की बसों से यात्रा करना अब महंगा हो सकता है।

बेस्ट की बसों से यात्रा करना अब महंगा हो सकता है। सोमवार को बेस्ट समिति किराया बढ़ाने के प्रस्
ताव को मंजूरी दे सकती है। किराया बढ़ाने का प्रस्ताव बेस्ट समिति के पास 2 जुलाई से पड़ा है। पिछली बार जब समिति के समक्ष किराया बढ़ाने का प्रस्ताव लाया गया तब प्रस्ताव का विरोध करते हुए विपक्ष ने वॉक आउट कर दिया था। शिवसेना-बीजेपी की बहुमत वाली समिति ने किराया बढ़ाने के प्रस्ताव का समर्थन किया मगर विपक्षी सदस्यों के वॉक आउट करने के बाद सत्तापक्ष के सदस्य मझधार में फंस गए थे। तब समिति ने निर्णय लिया कि वे मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण से मुलाकात कर बेस्ट को रियायत देने की मांग करेंगे। इसी बीच मुख्यमंत्री ने साफ किया कि बीएमसी चाहे तो बेस्ट को रियायत दे सकती है क्योंकि बेस्ट बीएमसी का ही एक उपक्रम है। ऐसे में अलग-थलग पड़ी बेस्ट समिति के पास प्रस्ताव मंजूर करने के अलावा कोई चारा नहीं बचा। अब तो बस इतना हो सकता है कि समिति दो रुपया न्यूनतम किराया बढ़ाने की बजाय एक दूसरा किराया बढ़ाए।

No comments:

Post a Comment