Sunday, February 14, 2010

शाहरुख का विरोध शिवसेना का एक सिर्फ स्टंट है।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के चीफ राज ठाकरे शाहरुख खान और शिवसेना पर जमकर बरसे। शाहरुख खान के आईपीएल-3 में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के मुद्दे पर मुंबई में गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज ठाकरे ने कहा- शाहरुख चाहते तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अपनी टीम में ले सकते थे। माई नेम इज़ खान के खिलाफ किए जा रहे शिवेसेना के विरोध पर राज ने शिवसेना पर भी निशाना साधा। राज ने कहा कि टाइम्स ऑफ इंडिया के अमन की आशा प्रोग्राम में पाकिस्तानी कलाकार मुंबई आकर परफॉर्म कर रहे हैं शिवसेना ने उसके खिलाफ कुछ क्यों नहीं बोला। शिवसेना ने पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध क्यों नहीं किया। गौरतलब है कि मुंबई में हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया के कैम्पेन अमन की आशा के एक कार्यक्रम में पाक कलाकार जिया मोइनुद्दीन ने हिस्सा लिया था। अमिताभ बच्चन भी इस प्रोग्राम का हिस्सा थे और उन्होंने पाक कलाकार के साथ मंच पर अपने पिता श्री हरिवंश राय बच्चन की कविता पढ़कर सुनाई थी। राज ठाकरे ने इस बात का जिक्र करते हुए कहा कि शिवसेना ने मुद्दे पर कुछ नहीं बोला और शाहरुख का विरोध शिवसेना का एक सिर्फ स्टंट है। यह सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने लायक मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा- शाहरुख मेरा करीबी नहीं हैं और अमिताभ से भी मेरी कोई दुश्मन नहीं है । लेकिन अगर पाक खिलाड़ियों के बारे मे शाहरुख बोला, तो माफी की मांग और पाक कलाकारों के साथ अमिताभ बैठे तो उसका कोई जिक्र नहीं, ये कैसा आंदोलन है। माई नेम इज़ खान पर राज ठाकरे ने कहा कि एमएनएस शाहरुख की फिल्म का विरोध नहीं करेगी।

No comments:

Post a Comment