Tuesday, February 23, 2010

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे जमानत पर रिहा

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे ने 2008 के एक दंगा मामले में सोमवार को जलगांव की एक स्थानीय अदालत में समर्पण कर दिया। बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी), चोपरा क्षेत्र ने राज ठाकरे को सात हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी। वह अपने वकील सयाजी नांगरे के साथ थे। एमएनएस प्रमुख को उनकी पार्टी द्वारा उत्तर भारतीयों के खिलाफ छेड़ी गई हिंसक मुहिम के मामले में 21 अक्टूबर 2008 को रत्नागिरी में गिरफ्तार किया गया था। उनकी गिरफ्तारी के बाद मुंबई और राज्य के कई हिस्सों में दंगा भड़क गया। राज ठाकरे और उनके समर्थकों के खिलाफ बहुत से मामले दर्ज किए गए। चोपरा अदालत में चल रहे मामले में राज ठाकरे पर धारा 143, 109, 338 और 427 के तहत आरोप दर्ज हैं। राज ठाकरे को इन सभी मामलों में जमानत मिल गई।

No comments:

Post a Comment