Thursday, February 18, 2010

पवार ठाकरे से मिलने उनके घर 'मातोश्री' गए थे।

शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने अगले महीने शुरू हो रहे आईपीएल-3 में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को नहीं खेलने देने की चेतावनी मंगलवार रात वापस ले ली। ठाकरे ने एक बयान में कहा कि देश के स्वाभिमान के हक में बोलना एक अपराध हो गया है। ऐसे में हमें ऑस्ट्रेलिया और आईपीएल-3 का विरोध क्यों करना चाहिए? उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीयों ने हमसे यह पाबंदी हटाने का आग्रह किया था। गौरतलब है कि इसके पहले आईपीएल में ऑस्ट्रेलियाई प्लेयरों को मुंबई में न खेलने देने की शिवसेना की धमकी के मद्देनजर एनसीपी चीफ और केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने बाल ठाकरे से मुलाकात की थी। पवार ठाकरे से मिलने उनके घर 'मातोश्री' गए थे। पवार के साथ बीसीसीआई प्रेजिडेंट शंशाक मनोहर भी थे।
उस समय यह बात सामने आई थी कि शिवसेना सुप्रीमो ने पवार को भरोसा दिलाया था कि वह ऑस्ट्रेलियाई प्लेयरों को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे और आईपीएल मैचों में बाधा नहीं डालेंगे। उल्लेखनीय है कि आईपीएल में इस बार ऑस्ट्रेलिया के 20 क्रिकेटर हिस्सा ले रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने शिवसेना की धमकी के मद्देनजर उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी।

No comments:

Post a Comment