Wednesday, February 3, 2010

मोनो रेल का काम बहुत ही कम समय में पूरा

इस साल के आखिरी महीने में मुम्बई महानगर दुनिया के उन शहरों में शामिल हो जाएगा जहां मेट्रो और
मोनो रेल एक साथ दौड़ेगी। एमएमआरडीए मोनो रेल के काम को रफ्तार देकर दोनों को एक साथ ही चलाने की योजना पर काम कर रही है। मुम्बई उपनगर के पालक मंत्री मो.आरिफ नसीम खान ने मंगलवार को बांद्रा के जिला कलेक्टर कार्यालय में एमएमआरडीए अधिकारियों के साथ उपनगर में चल रहे विकास कार्य का निरीक्षक किया। बैठक में मेट्रो रेल, मोनो रेल, स्काईवॉक, फलाईओवर और सड़कों के विस्तार के काम का लेखाजोखा खान ने लिया। इस बारे में पालक मंत्री ने बताया कि मोनो रेल और मेट्रो रेल के काम को गति देने का आदेश दिया है और एमएमआरडीए के कमिश्नर रत्नाकर गायकवाड ने उन्हें विश्वास दिलाया है कि इन दोनों ही योजनाओं को समय से पहले पूरा कर लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त मीठी नदी पर सुरक्षा दीवार बनाने का काम भी इसी साल तक पूरा कर लिया जाएगा। अभी तक पांच किलोमीटर तक की सुरक्षा दीवार बनाने का काम पूरा हुआ है। मिलन सबवे पर फलाईओवर बनाने का काम भी प्रगति पर है। साल के अंत तक यह फलाईओवर भी बनकर तैयार हो जाएगा। एमएमआरडीए कमिश्नर ने दावा किया कि 2008 में एमएमआरडीए ने जितने भी विकास कार्य का भूमिपूजन किया था उसमें से ज्यादातर काम दिसम्बर महीने तक पूरे कर लिए जाएंगे। इसमें से कुछ ऐसे भी प्रोजेक्ट है जो समय से पहले ही पूरे किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मोनो रेल के काम का जिक्र अमेरिका तक के अखबारों में किया जा रहा है कि मुम्बई के मोनो रेल का काम बहुत ही कम समय में पूरा किया जा रहा गया। सांताक्रुज-चेम्बर लिंक मार्ग और ईस्टर्न फ्री-वे के काम में हो रही देरी के बाबत गायकवाड़ ने स्वीकार किया कि ये दोनों ही ऐसी योजना रहीं जिसमें देरी हो रह है। मुआयना के दौरान एमएमआरडीए के प्रगति कार्य से पालक मंत्री पूरी तरह से संतुष्ट नजर आए।

No comments:

Post a Comment