Wednesday, January 5, 2011

बैग में बम की आशंका

शाहपुर तालुका के आदिवासियों को कुछ दानवीरों ने ठंडी से बचने के लिए इंपोर्टेड ब्लैंकेट वितरित किया। लेकिन , उस ब्लैंकेट के बैग में बम की आशंका के चलते आदिवासियों ने उसे गांव के बाहर फेंक दिया। बम के चक्कर में उस समय आदिवासियों में अफरा - तफरी मच गई और पुलिस के आने के बाद ही उन्होंने राहत की सांस ली। मालूम हो कि शाहपुर तालुका के टाकीपठार के करपटवाडी के आदिवासी इलाके में ठंडी से बचने के लिए गरीब आदिवासियों को कुछ लोगों ने यूएसए का वार्मिंग इंपोर्टेड ब्लैंकेट वितरित किया। इंपोर्टेड ब्लैंकेट देने वालों में दो महिलाओं सहित चार पुरुष भी शामिल थे। लेकिन , उनमें से किसी ने भी आदिवासियों को यह नहीं बताया कि इस बैग में ठंड से बचने के लिए ब्लैंकेट रखा गया है। बैग में ब्लैंकेट के अलावा पेंसिल सेल सहित कई जरूरी सामग्री भी थी , जिसे आदिवासियों ने बम समझ लिया। इस आशंका के चलते आदिवासियों ने महंगे इंपोर्टेड ब्लैंकेट को गांव के बाहर ले जाकर फेंक दिया। आदिवासियों में घबराहट के चलते अफरा - तफरी मच गई। बम सूचना मिलते ही वहां स्थानीय पुलिस पहुंची और जब बैग खोलकर देखा गया , तो उसमें इंपोर्टेड वार्मिंग ब्लैंकेट व दैनिक उपभोग से जुड़ी अन्य वस्तुएं मिलीं। पुलिस की जांच पड़ताल के बाद आदिवासियों ने राहत की सांस ली।

No comments:

Post a Comment