Monday, January 10, 2011

मतभेद भुलाकर शिवसेना ने एक बार फिर एमएनएस का साथ

एमएनएस के साथ अपने राजनीति मतभेद भुलाकर शिवसेना ने एक बार फिर एमएनएस का साथ दिया है। एमएनएस के विधायक हर्षवर्घन जाधव की पिटाई करने वाले पुलिस वालों की शिवसेना ने कड़ी आलोचन की है। शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने एमएनएस के विधायक जाधव पर लाठियां भांजने वाली पुलिस को नक्सल ग्रस्त क्षेत्रों में भेजने की मांग की है। श्री ठाकरे ने कहा कि राज्य में जब विधायक के साथ पुलिस का यह रवैया है तो आम आदती का क्या हाल होगा। शनिवार को सेना भवन में उद्धव ठाकरे ने कहा कि पुलिस ने जाधव की इस तरह से पिटाई कि जैसे वे कोई लुटेरे हो। पुलिस के इस गंुडागिरी की शिवसेना निंदा करती है। श्री ठाकरे ने जाधव की पिटाई करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कानून हाथ में लेने का अधिकार पुलिस को नहीं है। शिवसेना पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध करती है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के औरंगाबाद दौरे के दौरान पुलिस ने एमएनएस के विधायक हर्षवर्धन जाधव की पिटाई कर दी। पुलिस का कहना है कि सुरक्षा संबंधी प्रतिबंधों के चलते जाधव की गाड़ी रोकी गई थी मगर उन्होंने एक पुलिस उप निरीक्षक पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। फिलहाल गृह विभाग ने इस पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट औरंगाबाद के पुलिस महानिरीक्षक से मांगी है।

No comments:

Post a Comment