Sunday, November 1, 2009

महानायक इस धमकी से विचलित नहीं हुए

बॉलिवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को एक हिन्दू मंदिर और एक मुस्लिम दरगाह जाने के मामले में किसी अज्ञात व्यक्ति ने एसएमएस के जरिए धमकी दी है। 67 वर्षीय अभिनेता ने पहले भी अपने ब्लॉग में लिखा था कि वह धार्मिक व्यक्ति हैं, जिसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने उनको ऐसा नहीं करने की धमकी दी। लेकिन महानायक इस धमकी से विचलित नहीं हुए हैं। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर संदेश भेजकर मुस्लिम दरगाह और एक हिन्दू मंदिर जाने के लिए उनकी कड़ी आलोचना की है। उसने कहा है कि उनका ऐसा करना सही नहीं है और उन्हें दोबारा ऐसा नहीं करना चाहिए।
अभिनेता गुरुवार को तड़के हाजी अली दरगाह गए थे और उसके बाद नजदीक ही स्थित महालक्ष्मी मंदिर भी गए थे। आखिर में वह थोड़ी दूर स्थित सिद्धिविनायक मंदिर गए। इस धमकी के बारे में बच्चन ने कहा कि वह इस तरह की प्रतिक्रिया से बिल्कुल प्रभावित नहीं हैं। अपने ब्लॉग में उन्होंने लिखा है कि वह वहां दोबारा जाएंगे और ऐसा करते रहेंगे। वह देखना चाहते हैं कि कौन उन्हें इन पवित्र स्थानों में जाने से रोकता है। यदि उसमें हिम्मत है तो वह व्यक्ति उनके सामने आए।

No comments:

Post a Comment