Monday, November 23, 2009

मामले की जांच जल्द से जल्द पूरी करके दोषियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए।

भारतीय पत्रकार विकास परिषद ने आईबीएन लोकमत के ऑफिस पर शिवसैनिकों द्वारा किए गए हमले का विरोध किया है। मुम्बई अध्यक्ष आनंद मिश्र ने कहा शिवसेना के तालिबानी हुकूमत के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले आईबीएन लोकमत के सम्पादक निखिल वागले और उनके जैसे निडर पत्रकार बधाई के हकदार हैं। मामले की जांच जल्द से जल्द पूरी करके दोषियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए। मीडिया न्यूज सर्विस (एमएनएस) के प्रधान संपादक सुनील शर्मा ने इस हमले को लोकतंत्र के लिए घातक बताया और मांग की कि इस तरह के हमले करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में गंभीरता दिखाते हुए सरकार को यह साबित करना चाहिए कि वह ऐसी ताकतों के दवाब में नहीं आती है। उत्तर भारतीय सभा (ठाणे शहर) के अध्यक्ष सुभाष चौहान, सामाजिक न्याय मोर्चा-मुंबई के अध्यक्ष डॉ. बाबूलाल सिंह, उत्तर भारतीय संघ-मुलुण्ड के अध्यक्ष विजय सिंह, उत्तर भारतीय संगम के अध्यक्ष रमाशंकर तिवारी, महानगरी मित्र मंडल मुलुण्ड के कार्याध्यक्ष डॉ. आर. एम. पाल ने भी इस हमले की निंदा की। साथ ही लोकतंत्र को कलंकित करने वाली पार्टियों एमएनएस, शिवसेना आदि पर पाबंदी लगाने की मांग की।

No comments:

Post a Comment