Sunday, December 20, 2009

तमाशा महोत्सव को वाशी के नेताजी सुभाषचंद्र बोस के मैदान में भव्य स्तर पर आयोजित

सिडको, नवी मुम्बई मनपा व महाराष्ट्र राज्य सांस्कृतिक कार्य संचनालय के संयुक्त तत्वाधान में तमाशा महोत्सव को वाशी के नेताजी सुभाषचंद्र बोस के मैदान में भव्य स्तर पर आयोजित किया गया है। यह कार्यक्रम रविवार 20 से 26 दिसम्बर तक के बीच रोज शाम सात बजे से शुरू होगा। सीमेंट के जंगल में बस चुके शहरी नागरिकों के कानों तक गांव की ढोल, घुंघरू व ग्रामीण बोली में लोकगीतों व नाटकों की बहार इस महोत्सव में बहने वाली है। महोत्सव में महाराष्ट्र के कोने-कोने से आए तमाशा मंडलों में पुणे से अमन-तांबे पुणेकर व सरस्वती बाई कोल्हापुर तमाशा मंडल (20 दिसम्बर से), तुकाराम खेडकर व पांडुरंग मुले-मांजर वाडीकर लोक नाट्य तमाशा मंडल (21 दिसम्बर), बंसोड़े करवड़ीकर कराड (22 दिसम्बर), दिलीप काटे- भुकर व छाया काटे-पुणेकर लिंपणगांव तालुका श्री गोंदा (23 दिसम्बर) तथा हनुमान वाड़ी की कुंदा पाटिल पिंपलेकर तमाशा मंडल (24 दिसम्बर) अपनी कला को बिखेरेंगे। महोत्सव सभी के लिए नि:शुल्क खुला रहेगा।

No comments:

Post a Comment