Saturday, November 1, 2014

मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के खिलाफ एक शिकायत

पुणे की एक अदालत में महाराष्ट्र के नये मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के खिलाफ शुक्रवार को एक शिकायत दाखिल की गयी है। इसमें आरोप है कि उन्होंने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान बिना हेलमेट पहने दुपहिया वाहन चलाकर मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन किया है।
हाल में इसी तरह की एक शिकायत नागपुर में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ भी दाखिल की गयी है।फडणवीस के खिलाफ एक स्थानीय संस्था देश बचाओ पार्टी के अध्यक्ष हेमंत पाटिल ने पुणे के शिवाजी नगर में प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्टे्रट के समक्ष मोटर वाहन कानून की धारा 129 और 177 के तहत शिकायत दाखिल की है।
ये धाराएं हेलमेट पहनकर दुपहिया वाहन चलाने से संबंधित हैं और इसमें उल्लंघन पर 100 रूपये के जुर्माने का प्रावधान है। याचिकाकर्ता ने अपनी शिकायत के समर्थन में फडणवीस के बिना हेलमेट पहने दुपहिया वाहन चलाते हुए एक तस्वीर भी पेश की है।

No comments:

Post a Comment