Friday, November 21, 2014

मुंबई में मेट्रो का जाल बिछाने की तैयारी

मुंबई में मेट्रो का जाल बिछाने की तैयारी हो रही है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में हुए एमएमआरडीए की बैठक में 2 नए मेट्रो रूट को मंजूरी दी गई। दहिसर-चारकोप-बांद्रा-मानखुर्द मेट्रो (मेट्रो-2) और वडाला-घाटकोपर-ठाणे-कासारवडावली (मेट्रो-5) को हरी झंडी दी गई।
45,000
करोड़ रुपये के इन दोनों मेट्रो प्रॉजेक्टों का काम राज्य सरकार की मेट्रो रेल विकास कॉर्पोरेशन (एमआरवीसी) के तहत 2021 तक करने का लक्ष्य है। एमएमआरडीए अब इसका प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजेगी। फिर इसे कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। इन प्रॉजेक्टों में 50 पर्सेंट लोन इंटरनैशनल एजेंसी से लिया जाएगा। 20 पर्सेंट केंद्र और 30 पर्सेंट राज्य व एमएमआरडीए मिलकर देंगे। 

मेट्रो-2 दहिसर-चारकोप-बांद्रा-मानखुर्द 26,605 करोड़ रुपये लागत 40 किमी. की दूरी 36 स्टेशन 
मेट्रो-5 वडाला-घाटकोपर-ठाणे-कासारवडावली 19,097 करोड़ रुपये लागत 32 किमी. की दूरी 30 स्टेशन 
मेट्रो-2 दहिसर तक मेट्रो-2 का काम शुरू होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। इसके काम को लेकर लंबे समय से खींचतान चल रही थी। वैसे इसका काम 2009 में ही दिया गया था, लेकिन मंजूरी न मिलने के कारण इस पर कोई खास पहल नहीं हो पाई। कुछ दिनों पहले ही पिछला कॉन्ट्रैक्ट रद कर दिया गया। चारकोप-बांद्रा-मानखुर्द तक के इस प्रॉजेक्ट को दहिसर तक बढ़ाया गया है। पहले एलिवेटेड चलने वाली मेट्रो को अब पूरी तरह से अंडरग्राउंड बनाया जाएगा। 
मेट्रो-5 जोड़ेगी ठाणे को मेट्रो-5 वडाला से ठाणे होकर कासारवडावली तक जाएगी। इससे मुंबई की ठाणे के साथ कनेक्टिविटी काफी मजबूत होगी। इसका काफी हिस्सा अंडरग्राउंड होगा। हालांकि कुछ हिस्सा एलिवेटेड भी होगा। यह एलबीएस मार्ग से गुजरेगी, जहां काम करना बड़ी चुनौती है।

No comments:

Post a Comment