Saturday, December 6, 2014

एकनाथ शिंदे ने विरोधी पक्ष नेता पद से इस्तीफा

शिवसेना के सरकार में शामिल होने से पहले एकनाथ शिंदे ने विरोधी पक्ष नेता पद से इस्तीफा दे दिया। शिंदे के इस्तीफे की भनक लगते ही कांग्रेस ने उस पद पर दावा ठोक दिया। पार्टी गट नेता राधाकृष्ण विलेपाटील की ओर से विधायक संजय दत्त ने विधानसभा अध्यक्ष हरीभाऊ बागडे को पत्र दिया।

विधानसभा अध्यक्ष को दिए पत्र में कांग्रेस ने नियमों का हवाला देते हुए विरोधी पक्ष नेता पद पर अपना दावा पेश किया। शिवसेना के सरकार में जाने के बाद कांग्रेस सबसे बड़े दल के रूप में है। उसके कुल 42 विधायक हैं जबकि एनसीपी के 41 विधायक हैं। गौरतलब है कि कांग्रेस के 5 विधायक निलंबित है।
इस तरह से सदन में कांग्रेस के विधायकों की संख्या 37 हो जाती है। सोमवार से शीतकालीन सत्र नागपुर में शुरू हो रहा है। सत्र के पहले दिन ही विरोधी पक्ष पद के नियुक्ति की घोषणा की जाएगी।

No comments:

Post a Comment