Monday, December 22, 2014

नागरिकों के प्रवेश को आसान करने के लिए एक प्रणाली

महाराष्ट्र सरकार मंत्रालय में नागरिकों के प्रवेश को आसान करने के लिए एक प्रणाली की अवधारणा पर काम कर रही है। प्रमुख सचिव, सूचना एवं प्रौद्योगिकी राजेश अग्रवाल ने कहा, 'फिलहाल लोग मंत्रालय में प्रवेश के लिए बाहर घंटों तक कतारों में खड़े रहते हैं। इस प्रक्रिया को प्रौद्योगिकी की मदद से और अधिक अनुकूल बनाने की जरूरत है।'
उन्होंने कहा कि नागपुर में चल रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र के समापन के बाद सूचना प्रौद्योगिकी विभाग राज्य सचिवालय में लोगों के प्रवेश में आने वाली अड़चनों को दूर करने के लिए लोक निर्माण मंत्रालय और गृह मंत्रालय से विचार-विमर्श करेगा। अग्रवाल के मुताबिक मुंबई पुलिस महज 20 मिनट में वानखेडे स्टेडियम में 50,000 लोगों का प्रवेश करा सकती है।
उन्होंने कहा, 'पुलिस का सुरक्षित प्रणाली से संतुष्ट होना जरूरी है। हमें इस दिशा में काम करना होगा कि तेजी से ऑनलाइन डाटा एंट्री के साथ किस तरह शारीरिक जांच को उसमें समाहित कर सकते हैं।'

No comments:

Post a Comment