Friday, December 26, 2014

मोदी लहर जारी

झारखंड और जम्मू कश्मीर के चुनावों में बीजेपी के अच्छे प्रदर्शन का श्रेय 'मोदी लहर' को देते हुए शिव सेना ने गुरुवार को कहा कि जब विपक्षी पार्टियां धर्मांतरण के मुद्दे पर प्रदर्शन करने में व्यस्त थीं, तब इन दोनों राज्यों ने प्रधानमंत्री के विकास के अजेंडे को मंजूरी दी।
शिव सेना के मुखपत्र सामना में प्रकाशित संपादकीय में कहा गया है, 'मोदी लहर जारी है जिसने झारखंड और जम्मू कश्मीर में बीजेपी को बड़ा चुनावी लाभ पहुंचाया। 14 साल बाद झारखंड एक स्थिर सरकार पाने जा रहा है, और इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को जाता है।'
जम्मू-कश्मीर में नई सरकार के गठन की तैयारी कर रही पार्टियों को राज्य में काफी समय से लंबित समस्याओं को हल करने पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह देते हुए शिवसेना ने कुछ सवाल भी उठाए हैं।
शिवसेना ने कहा, 'क्या कश्मीरी पंडित जम्मू कश्मीर में अपना घर फिर बनाने में सक्षम होंगे? क्या कश्मीर को एक बार फिर धरती का स्वर्ग कहा जाएगा? क्या राज्य में आतंकवादी गतिविधियां रुक जाएंगी? क्या पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ रुक जाएगी? हम कामना करते हैं कि नई सरकार इन सभी सवालों का जवाब देने में सक्षम हो।'

No comments:

Post a Comment