Thursday, August 28, 2014

गणपति बप्पा के स्वागत - सड़कों के गड्ढे भरने की बात

बीएमसी बाबुओं ने गणपति बप्पा के स्वागत की पूरी तैयारी का दावा किया है। सड़कों के गड्ढे भरने की बात कर रहे हैं। उनकी मानें तो मुंबई की सड़कों में 923 गड्ढे ही रह गए हैं, जिनकी भराई करने की कोशिश जारी है।
बीएमसी के अडिशनल कमिश्नर एस.वी.आर. श्रीनिवास ने प्रेस कांफ्रेंस कर ये दावे किए। श्रीनिवास के अनुसार, पिछले साल गणेश उत्सव के दौरान 29,800 गड्ढे थे, लेकिन इस साल सिर्फ 10,384 गड्ढे ही हुए| इनमें 9,461 गड्ढे भर दिए गए हैं| उत्सव की तैयारियों पर बीएमसी इस वर्ष 13 से 15 करोड़ रुपये खर्च कर रही है| करीब आठ हजार कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा| समुद्र में 400 लाइफ गार्डस तैनात किए जाएंगे| श्रीनिवास के अनुसार, 67 प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा, 71 कंट्रोल रूम, 55 एंबुलेंस, निर्माल्य कलश के लिए 172 डंपर, 55 बोट्स, 80 मोबाईल टॉयलेट वैन आदि की व्यवस्था गणेश भक्तों के लिए की जाएगी| गणपति विसर्जन स्थलों पर 100 डॉक्टर्स तैनात किए जाएंगे| पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए छोटे गणेश मूर्तियों के विसर्जन के लिए 26 कृतिम तालाब और बड़ी मूर्तियों के विसर्जन के लिए 71 बड़े विसर्जन घाटों का निर्माण किया गया है|

No comments:

Post a Comment