Tuesday, August 12, 2014

सांसद संजय राऊत ने स्वतंत्रवीर सावरकर को 'भारत रत्न' देने की मांग की

'भारत रत्न' पुरस्कारों को लेकर राजनीति तेज हो गई है। शिवसेना प्रवक्ता व सांसद संजय राऊत ने स्वतंत्रवीर सावरकर को 'भारत रत्न' देने की मांग की है। सूत्रों के अनुसार, रिजर्व बैंक को भारत रत्न के पांच पदक तैयार रखने का आदेश दिया गया है।
चर्चा है कि सुभाषचंद्र बोस, पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी, बीएसपी के संस्थापक कांशीराम के नाम इस बार भारत रत्न सम्मान देने की घोषणा हो सकती है। इसी में स्वर जोड़ते हुए शिवसेना प्रवक्ता राऊत ने कहा कि सावरकर को भी भारत रत्न मिलता तो अच्छा होता।
राजनीति गंदी हो गई: शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में एक संपादकीय में महाराष्ट्र के वरिष्ठ मंत्री हर्षवर्द्धन पाटील पर स्याही फेंके जाने की निंदा की है। संपादकीय में कहा गया, 'यह घटना महाराष्ट्र की संस्कृति और प्रतिष्ठा के अनुरूप नहीं है।'

No comments:

Post a Comment