Wednesday, August 6, 2014

तानसा झील भी सोमवार की सुबह 11 बजे लबालब

मुंबईकरों की प्यास बुझाने वाली तानसा झील भी सोमवार की सुबह 11 बजे लबालब होकर बहने लगी। इससे पहले अपर वैतरणा 18 जुलाई को और तुलसी 28 जुलाई को लबालब हो गई हुई थी। उसके दो दिन बाद मोडक सागर भी 30 जुलाई को ओरवफ्लो हो गया। मुंबई के सभी 7 जलाशयों में जल संचय करने की कुल झमता करीब 14.50 लाख मिलियन लीटर है। इन सभी जलाशयों में सोमवार की सुबह तक 10.02 लाख मिलियर लीटर पानी जमा हो गया है। कल्याण-डोंबिवली को पानी सप्लाई करने वाला बारवी जलाशय भी सोमवार को दोपहर 3 बजे लबालब हो गया। 

No comments:

Post a Comment