Thursday, August 14, 2014

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 अगस्त को उरण आ रहे हैं

उरण स्थित देश के सबसे बड़े पोर्ट JNPT द्वारा 277 हेक्टेयर में प्रस्तावित देश के पहले SEZ (स्पेशल इकोनामिक जोन या विशेष आर्थिक क्षेत्र) के निर्माण हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 अगस्त को यहां आ रहे हैं। उनके आगमन से पूर्व सुरक्षा घेरे को मजबूत करने के लिए नवी मुंबई पुलिस कोई भी खतरा नहीं ले रही है।
पीएम मोदी की सुरक्षा हेतु पोर्ट प्रशासन द्वारा उरण और जेएनपीटी क्षेत्र की जिस मुख्या सड़क से पीएम मोदीजी का काफिला गुजरेगा उस सड़क पर मौजूद सभी अवैध टपरियों व कई होटेलों तथा ढाबों के विस्तारित निर्माण को बुलडोजर से तोड़कर गिरा दिया गया है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था।
स्थानीय नागरिकों द्वारा अपनी रोजी रोटी के लिए खड़ी की गई इन टपरियों को तोड़कर हटा दिए जाने से स्थानीय नागरिकों में तीव्र आक्रोश फैल गया है। हटाई गई कुल टपरियों की संख्या करीब 350 हैं। जो टपरियां हटाई गई हैं, उनमें JNPT के बल्क गेट से करल फाटा तक व गणेश बेन्जोप्लास्ट से IOC तक की सभी किस्म की टपरियां शामिल हैं।
इस बाबत पोर्ट प्रशासन का कहना है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगे उच्च पदस्थ अधिकारियों के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।

No comments:

Post a Comment