Monday, August 11, 2014

वाशी के खाड़ी पुल पर आए दिन हो रही आत्महत्या

वाशी के खाड़ी पुल पर आए दिन हो रही आत्महत्याओं को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एनजीओ की सहायता से जीवन जीने को उत्साहित करने वाले व ऐंटि सुइसाइड बैनर लगाने की योजना बनाई है। हाल ही में नवी मुंबई (ट्रैफिक) पुलिस उपायुक्त पद से ट्रांसफर हुए विजय पाटील द्वारा इसकी योजना बनाई गई है और इसके लिए किसी बड़े एनजीओ से प्रायोजित करने की तैयारी है।
खबर लिखे जाने तक किसी भी एनजीओ का चुनाव नहीं किया जा सका है। समुद्री खाड़ी पर बने इस पुल से बीते 12 महीने में 14 लोगों द्वारा छलांग लगाई जा चुकी है। नवी मुंबई, ठाणे व मुंबई के पूर्वी उपनगरों में रहने वाले जीवन से निराश लोगों में आत्महत्या करने का विचार आने पर वे अक्सर इस वाशी पुल तक आ जाते हैं और नीचे गहरे पानी में छलांग लगा देते हैं। बार-बार घटने वाली इन घटनाओं के चलते ही वाशी पुलिस की तरफ से यहां नियमित गश्त लगाते हुए पहरा दिया जाता है। 

No comments:

Post a Comment