Monday, August 25, 2014

राज ठाकरे चुनाव नहीं लड़ेंगे।

एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने संकेत दिया है कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे। रविवार को नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए राज ने कहा कि मैंने चुनाव लड़ने की घोषणा की थी, लेकिन चुनाव लड़ना ठाकरे परिवार के खून में नहीं है। उन्होंने कहा, 'मैं सिर्फ एक चुनाव क्षेत्र तक सीमित होकर रहना नहीं चाहता। पूरा महाराष्ट्र ही मेरा चुनाव क्षेत्र है।'
राज ठाकरे एमएनएस से चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों के इंटरव्यू लेने के लिए नागपुर गए थे। इंटरव्यू लेने के बाद राज ने पत्रकारों से कहा, 'अभी मैं विचार-विमर्श कर रहा हूं कि क्या करना चाहिए।' उन्होंने कहा कि इससे पहले ठाकरे परिवार में किसी ने चुनाव नहीं लड़ा।
इसी साल 31 मई को राज ठाकरे ने मुंबई के सोमैया ग्रउंड में एमएनएस के सम्मेलन में भाषण देते हुए चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। मगर, अब बदले हुए हालात में एमएनएस की राजनीतिक स्थिति को देखकर लगता है कि राज ठाकरे चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे। हालांकि राज ठाकरे ने चुनाव की तारीखें जल्द घोषित करने की मांग चुनाव आयोग से की है।

No comments:

Post a Comment