Wednesday, May 6, 2015

जस्टिस डी.डब्ल्यू. देशपांडे का तबादला सतारा कर दिया गया

साल 2002 के कुख्यात 'हिट ऐंड रन' केस की सुनवाई कर रहे जस्टिस डी.डब्ल्यू. देशपांडे का तबादला सतारा कर दिया गया है। इस केस में मुख्य आरोपी बॉलिवुड स्टॉर सलमान खान हैं और उन पर आरोप है कि 28 सितंबर, 2002 की रात उनकी कार बांद्रा वेस्ट में एक बेकरी में घुस गई थी जिससे वहां फुटपाथ पर सो रहे लोगों में से 1 की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए थे।
अब इस केस में 6 मई को श्री देशपांडे अपना फैसला देंगे। इस केस से जुड़ी अडवोकेट आभा सिंह का कहना है कि इस ट्रांसफर से इस केस में जज श्री देशपांडे के फैसले का असर नहीं होगा, क्योंकि उनके ही कोर्ट में ट्रॉयल हुआ है इसलिए फैसला होने तक वे यहीं बने रहेंगे।
बॉम्बे हाई कोर्ट के रजिस्ट्रॉर जनरल मंगेश पाटील के अनुसार मई के दूसरे सप्ताह में कोर्टों में छुट्टियां रहेंगी और फिर जून में कोर्ट खुलेंगे। उसी के बाद देशपांडे सतारा में नया पदभार संभालेंगे। जानकारों का कहना है कि यदि सलमान खान इस केस में दोषी पाए गए तो उन्हें 10 साल तक की जेल हो सकती है।

उधर, सलमान खान को दोषी ठहराने और कितने साल की सजा उन्हें हो सकती है, पर बड़े पैमाने पर सट्टा खेला जा रहा है।

No comments:

Post a Comment