Thursday, May 28, 2015

शकील 43 दिन के बाद मंगलवार को कराची लौटा

पिछले कई तक पूरे देश में इस बात पर तो बहुत बहस हुई कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में है या नहीं, पर इस दौरान दाऊद का खासमखास छोटा शकील पाकिस्तान के बाहर घूमता रहा, पर किसी भी जांच एजेंसी ने उसकी टोह तक लेने की कोशिश नहीं की।
एक विश्वस्त सूत्र ने बुधवार को एनबीटी से कहा कि शकील 43 दिन के बाद मंगलवार को कराची लौटा है। इस सूत्र के अनुसार, इन 43 दिनों में शकील ने कुछ वक्त ऑस्ट्रेलिया में और बाकी का समय अमेरिका में अपनी बेटी और उसके परिवार के साथ बिताया। शकील की बेटी जोया पेशे से डॉक्टर है। पिछले साल सितंबर में उसकी एक डॉक्टर के साथ ही पाकिस्तान में शादी हुई थी। शकील का दामाद मूल रूप से भारतीय है, पर वह अमेरिका में प्रैक्टिस करता है। शकील इसी वजह से अमेरिका गया हुआ था, पर अमेरिका में एफबीआई जैसी एजेंसी के होते हुए भी इंटरपोल उसे लोकेट नहीं कर पाई, मुंबई में काफी लोगों को आश्चर्य हो रहा है।
शकील के खिलाफ मुंबई में काफी केस दर्ज हैं। मुंबई में दाऊद का हफ्ता कारोबार मूल रूप से शकील या फहीम मचमच ही देखता है।

No comments:

Post a Comment