Tuesday, October 7, 2014

गडकरी को पुणे में चुनावी सभा के दौरान एक शख्स ने जूता मारने की कोशिश

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी को पुणे में चुनावी सभा के दौरान एक शख्स ने जूता मारने की कोशिश की। हालांकि जूता मारनेवाला शख्स गडकरी से किस बात से नाराज है, यह पता नहीं चल पाया है।
गडकरी चुनावी सभा को संबोधित करने आ ही रहे थे, तभी भीड़ में शामिल एक शख्स ने पीछे से उनपर जूता चला दिया। हालांकि, गडकरी को जूता लग नहीं पाया। बहरहाल, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोपी शख्स को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
इससे पहले आज चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के लातूर में चुनावी सभा के दौरान दिए गए उनके बयान पर कारण बताओ नोटिस जारी किया। केंद्रीय मंत्री ने लातूर में आयोजित चुनावी सभा में मौजूद लोगों से कहा था कि उन्हें जहां से जो मिले, वह उसे बटोर लें।
उन्होंने कहा था, 'लक्ष्मी को नहीं बोलना नहीं, लेकिन वोट बीजेपी को देना भूलना नहीं। गरीबों को हराम की कमाई में हिस्सा चुनाव के दौरान ही मिल पाता है, इसलिए उससे इनकार नहीं करना चाहिए।'

No comments:

Post a Comment