Tuesday, October 14, 2014

विधानसभा के चुनाव प्रचार का बिगुल सोमवार की शाम 6 बजे बंद

महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव प्रचार का बिगुल सोमवार की शाम 6 बजे बंद हो गया। अब उम्मीदवारों की असली अग्नि परीक्षा में 48 घंटे से भी कम समय बचा है। प्रचार थमने के बाद ज्यादातर उम्मीदवार अपने ऑफिसों में जाकर पसीने पोंछते नजर आए। देर रात गुपचुप तरीके से अलग-अलग सोसायटियों और स्लम बस्तियों में जाकर मेल-मिलाप का कार्यक्रम शुरू हो गया। उधर, चुनाव आयोग मुस्तैद है। उम्मीदवारों पर उसकी पैनी नजर है। पुलिस भी बंदोबस्त में लगी है।
महाराष्ट्र की 288 सीटों के लिए 4,119 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें 276 महिलाएं हैं। 1,699 निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। राज्य की कुल विधानसभा सीटों में सबसे ज्यादा सीटों पर 287 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है। शिवसेना 282, बीजेपी 280, एनसीपी 278, बीएमसी 260, एमएनएस 219, सीपीआई 34 और सीपीएम 19 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
राज्य की 83 सीटों पर 15 से अधिक उम्मीदवार है। नांदेड दक्षिण विधानसभा पर सबसे ज्यादा 39 उम्मीदवार हैं। सबसे कम 5-5 उम्मीदवार अकोला और गुहागर सीट पर हैं। राज्य में सबसे बड़ी सीट चिंचवड विधानसभा क्षेत्र है। वहां 4,84,080 मतदाता हैं। सबसे छोटा विधानसभा चुनाव क्षेत्र मुंबई का वडाला हैं। वहां 1,96,859 मतदाता हैं।
चुनाव आयोग ने मतदान कराने की तैयारी पूरी कर ली है। मतदान पर्ची बांटने का काम अंतिम दौर में है। करीब 90 पर्सेंट लोगों को पर्ची बांट दी गई हैं। करीब 92 पर्सेंट मतदाताओं के पास फोटो वाले पहचान पत्र हैं। राज्य के कुल 91,376 मतदान केंद्रों में से 2,331 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं और 626 मतदान क्षेत्र अतिसंवेदनशील हैं। सबसे ज्यादा 450 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र गडचिरोली में है। मुंबई में एक भी अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र नहीं है।
सुरक्षित मतदान कराने के लिए राज्य में सीआरपीएफ की 320 कंपनियां (लगभग 3200 जवान) बुलाई गई हैं। राज्य के 1.22 लाख पुलिसकर्मियों को चुनाव ड्यूटी पर लगाया गया है। मतदान के लिए 5,84,617 कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। वोट देने के लिए 1,51,032 इलेट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का उपयोग किया जा रहा है।
बंदोबस्त की वजह से पुलिसवाले कभी अपना वोट नहीं डाल पाते, इसलिए इस बार पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने अपने सभी पुलिसकर्मियों को पोस्टल बैलट से वोट डालने को कहा है। सोमवार शाम तक कुल 17,000 पुलिसकर्मियों को पोस्टल बैलट दिए जा चुके थे।
राज्य में चुनाव कराने की तैयारी हो गई है। बस, किंग वोटर के मतदान का इंतजार है। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। हम मतदाताओं से अपील करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करें। 

No comments:

Post a Comment