Wednesday, October 1, 2014

सुराज के मुद्दे पर समर्थन मांगा

इस बार समय कम है और उम्मीदवार ज्यादा है। ऐसे में नेता ही नहीं उनके परिवार के लोग भी चुनाव प्रचार में भाग ले रहे हैं। इसी कड़ी में एनएनएस चीफ राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे ने भी चुनाव प्रचार में एंट्री ले चुके हैं। अमित ने मंगलवार को पोइसर में पदयात्रा की। कास बात यह है कि पोइसर का इलाका पूरी तरह से उत्तर भारतीय और हिंदी भाषी बहुल इलाका है।
इस इलाके में उनकी पदयात्रा को जानबूझकर प्लान किया गया था, ताकि एमएनएस और उत्तर भारतीयों के बीच की खाई को कम किया जा सके। जूनियर राज ठाकरे ने भी यहां प्रचार के दौरान विवादास्पद मुद्दों के बजाए विकास और सुराज के मुद्दे पर समर्थन मांगा।
उधर मालाड सीट से शिवसेना के उम्मीदवार विनय जैन ने अपने मतदाताओं को इंप्रेस करने के लिए एक अनोखी योजना पेश की है। उन्होंने कहा कि मालवणी इलाके में बेस्ट की बसों के लिए रोज होने वाली जद्दोजहद से अपने वोटरों को बचाने के लिए वे सुबह और शाम को अपने स्कूलों की सारी बसें लगाने को तैयार है। बशर्ते कि बेस्ट उनके महीनों पहले भेजे गए प्रस्ताव को स्वीकार कर ले। कई स्कूलों का संचालन करने वाले जैन की इस घोषणा को मालवणी में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
बोरिवली में बीजेपी के हैवी वेट नेता विनोद तावड़े के खिलाफ शिवसेना जबर्दस्त लामबंदी में जुटी है। शिवसेना ने यहां से सीए उत्तम प्रकाश अग्रवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी को मात देने के लिए इस सीट पर पार्टी ने शिवसेना के बड़े नेताओं को काम पर लगाया है। मंगलवार को शिवसेना नेता रामदास कदम खुद मेहनत करते नजर आए।
कदम ने नए चुनाव कार्यालय में ही क्षेत्र के सभी शिवसेना नगरसेवकों की बैठक ली और चुनावी रणनीति के तहत सभी को जिम्मादारियां बांटी। बैठक की अहमियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दहिसर से चुनाव लड़ रहे विभाग प्रमुख विनोद घोसालकर अपना चुनाव प्रचार छोड़ कर इस बैठक में शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment