Wednesday, July 23, 2014

अच्छी बारिश ने जलस्तर बढ़ा दिया

मुंबई से भले ही बारिश ने कुछ वक्त के लिए दूरी बना ली हो, लेकिन झीलों के परिसर में हो रही अच्छी बारिश ने जलस्तर बढ़ा दिया है। मुंबईकरों को पानी देनेवाली झीलों में पिछले एक हफ्ते से हुई अच्छी बारिश की वजह से अतिरिक्त 25 दिन का पानी इकट्ठा हो गया है।
22 जुलाई सुबह 6 बजे तक सभी छह झीलों में 2,51,920 मिलियन लीटर पानी है। पिछले 24 घंटे में तानासा में 71.60 एमएम, विहार में 16.20 एमएम, भातसा में 32 एमएम, अपर वैतरणा में 30 एमएम, तुलसी में 2 एमएम और मोडक सागर में 84.20 एमएम बारिश हुई है। जून में मुंबईकरों को तो बारिश का तोहफा मिला लेकिन झीलें बूंद-बूंद के लिए तरस गई थी।
जून के आखिरी हफ्ते में तो झीलों में पानी की मात्रा 90,000 मिलियन लीटर पहुंच गई थी। कम बारिश के चलते मुंबई में इस वक्त 20 फीसदी पानी कटौती चल रही है। इसके अलावा फाइव स्टार होटेल, मॉल्स, कारखाने आदि में 50 फीसदी पानी कटौती की गई है। पिछले साल इस वक्त झीलों में 10,32,662 मिलियन लीटर पानी जमा था।

No comments:

Post a Comment