Friday, July 18, 2014

स्थानीय वाहनचालकों को इस नए टोलनाके से मुक्ति देने के लिए

खारघर टोलनाके के खिलाफ पनवेल समेत रायगड के स्थानीय निवासियों में बढ़ते भारी आक्रोश को देखते हुए तथा राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार द्वारा विरोध किए जाने के बाद अब पीडब्लयूडी भी हरकत में आ गई है। इस बारे में PWD द्वारा पनवेल और पेण आरटीओ से उनके रेकॉर्ड में चार पहिए वाले पंजीकृत वाहनों की सूची मांगी गई है।
सूत्रों के अनुसार पनवेल आरटीओ क्षेत्र में करीब ढाई लाख और पेण आरटीओ क्षेत्र में करीब चार लाख से सवा चार लाख वाहनों का पंजीकरण हुआ है। हालांकि, खारघर टोलनाके से पनवेल के स्थानीय वाहन चालकों को राहत देने के बारे में कोई कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं हैं, पर पनवेल के स्थानीय विधायक प्रशांत ठाकुर ने उम्मीद जताई है कि पीडब्लयूडी का यह कदम स्थानीय वाहनचालकों को इस नए टोलनाके से मुक्ति देने के लिए ही उठाया गया होगा।
अभी खुद मुख्यमंत्री द्वारा इस टोलनाके से स्थानीय लोगों को छूट देने की संभावना तलाशने के लिए एक महीने के लिए इसे स्थगित किया गया है। अब पीडब्लयूडी द्वारा रायगड जिले के पनवेल और पेण आरटीओ से मंगाए गए वाहनों की संख्या व अन्य विवरण से पनवेल के निवासियों की उम्मीद जग गई है।

No comments:

Post a Comment