Friday, October 30, 2015

इस्लामिक स्टेट में शामिल होने गए युवकों की मदद करने वाले श्‍ाख्‍स की पहचान

इस्लामिक स्टेट में शामिल होने गए मुंबई के कल्याण इलाके के रहने वाले युवकों की मदद करने वाले श्‍ाख्‍स की पहचान कर ली गई है। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, फिलहाल फरार चल रहा यह शख्‍स अबू बकर सिद्दीकी है।
बताया जा रहा है कि मुंबई के कल्याण इलाके का ही रहने वाले सिद्दिकी ने ही आरिफ के इराक जाने तक का खर्च भी उठाया, जहां पहुंचने के बाद वह आईएस में शामिल हो गया था।
सिद्दीकी ने ही इराक तक जाने के लिए आरिफ के पासपोर्ट और अन्य यात्रा दस्तावेजों की व्यव्स्था कराई थी। गौरतलब है कि आरिफ माजिद अपने दोस्तों फहाद शेख, शहीम टांकी और अमन टंडेल के साथ पिछले साल मई में इराक चला गया था।
सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी माजिद को नवंबर 2014 में तुर्की से पकड़ कर ले आए थे। हालांकि, उसके दोस्त टांकी के बारे में खबर आई थी, वह अमेरिकी सेना के हमले में मारा गया है।

बताया जा रहा है कि अबू बकर सिद्दीकी ने अफगानिस्तान के कारोबारी रहमान दौलती के जरिए माजिद और अन्य के यात्रा दस्तावेजों की व्यवस्था कराई थी। दौलती खुद दिसंबर में भारत छोड़कर चला गया था, जबकि सिद्दीकी के यात्रा दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है।

No comments:

Post a Comment