Monday, October 26, 2015

अकबरुद्दीन ओवैसी पुणे में भी रैली नहीं कर सकेंगे

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईइएम) नेता अकबरुद्दीन ओवैसी पुणे में भी रैली नहीं कर सकेंगे। ओवैसी की यहां 26 अक्टूबर को रैली होना प्रस्तावित था, लेकिन कानून-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका के चलते पुलिस ने उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी। इससे पहले कल्याण और भिवंडी में भी उन्हें रैली की मंजूरी नहीं मिली थी।
भड़काऊ भाषण देने के कारण अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ हाल ही में बिहार चुनाव प्रचार के दौरान मामला दर्ज हुआ था। पुलिस ने इसी को ध्यान में लेते हुए ओवैसी को रैली की अनुमति नहीं दी है। आगामी एक नवंबर को होने वाले कोंढवा उपचुनाव में एआईएमआईएम उम्मीदवार मजहर मणियार के चुनाव के प्रचार के लिए ओवैसी की रैली का आयोजन किया गया था।

पुलिस ने आयोजकों से यह कहते हुए रैली की मंजूरी नहीं दी कि ओवैसी के भाषण से शहर में सांप्रदायिक तनाव फैल सकता है। रैली की इजाजत नहीं मिलने पर पुणे एआईएमआईएम के नेता अजहर तंबोली ने इसे चुनाव प्रचार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकारों का उल्लंघन करार दिया है।

No comments:

Post a Comment