Thursday, September 25, 2014

पुलिस द्वारा जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

नवरात्री त्योहार के लिए ठाणे पुलिस द्वारा जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मिले आंकड़ों के मुताबिक, ठाणे जिले के शहरी व ग्रामीण दोनों भागों में कुल 1 हजार 366 सार्वजनिक मंडलों द्वारा देवी की मूर्ति स्थापित की गई है। इसे देखते हुए पुलिस की तरफ से जिले भर में अतिरिक्त पुलिस बंदोबस्त किया गया है। मिली जानकरी के मुताबिक, ठाणे के शहरी भाग में 2 डीसीपी, 3 एसीपी, 5 पीआई, 19 एपीआई/पीएसआई, 550 पुलिस कॉन्स्टेबल, 600 होमगार्ड के अलावा एसआरपी की 2 टुकड़ियां तैनात की गई हैं।
ग्रामीण भागों में 1 अडिशनल एसपी, 5 डीवाईएसपी, 60 सीनियर पीआई, 800 पुलिस कॉन्स्टेबल, 300 होमगार्ड सहित एसआरपी की 2 टुकड़ियों को सुरक्षा बंदोबस्त में लगाया गया है। शहरी भाग में ठाणे पुलिस कमिश्नरेट की सीमा में वागले एस्टेट में 181, उल्हासनगर में 157, कल्याण में 150, ठाणे नगर में 103, भिवंडी में 89 तथा ग्रामीण परिसर स्थित मुरबाड़ में सबसे अधिक 226 सार्वजनिक मंडलों द्वारा दुर्गा की मूर्ति स्थापित की गई है। 

No comments:

Post a Comment