Monday, March 24, 2014

चुनाव में एमएनएस सिर्फ हराने का काम कर रही

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शनिवार को ऐरोली में आयोजित कार्यकर्ता रैली में एमएनएस और एनसीपी के बीच छिपे गठबंधन का आरोप लगाया है। उनका कहना है चुनाव में एमएनएस सिर्फ हराने का काम कर रही है। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, एनसीपी बिकाऊ और गद्दारों की पार्टी है। पार्टी मुखिया शरद पवार हमेशा इस ताक में रहते हैं कि कहाँ से क्या मिल सकता है।
कांग्रेस के बारे में ठाकरे ने कहा कि यह आत्मविश्वास-विहीन पार्टी है। एनडीए गठबंधन ने बहुत पहले ही मोदी के रूप में पीएम कंडीडेट घोषित कर दिया, किंतु कांग्रेस के यूपीए ने अभी तक यह साहस क्यों नहीं दिखाया? गुजरात दंगों का उल्लेख करते हुए ठाकरे ने सवाल उठाया कि उन्हें सिर्फ गुजरात दंगे दिखाई देते हैं, आखिर ये लोग गोधरा रेल सामूहिक हत्याकांड पर चुप्पी क्यों साध लेते हैं।
शिर्डी लोकसभा क्षेत्र के बारे में उद्धव ने स्पष्ट किया कि अभी इस सीट के प्रत्याशी का फैसला नहीं किया गया है। दो-चार दिन में प्रत्याशी के नाम की घोषणा करने की बात कही।

No comments:

Post a Comment