Friday, March 21, 2014

गोवा से बैंगलोर जाने वाले फ्लाइट में खेली गई होली का वीडियो

होली के अवसर पर उड़ान के दौरान फ्लाइट में डांस आयोजित करना और होली मनाना स्पाइसजेट को काफी भारी पड़ रहा है। गोवा से बैंगलोर जाने वाले फ्लाइट में खेली गई होली का वीडियो इंटरनेट पर फैलने के बाद डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने स्पाइसजेट एयरलाइन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस गुरुवार को जारी किया गया, जिसमें नियामक संस्था ने एयर लाइन से चार प्रश्न किए है। डीजीसीए ने पूछा है कि क्यों न आपके लाइसेंस को सस्पेंड कर दिया जाए। गौरतलब है कि स्पाइसजेट ने पहले ही अपने दो दोषी पायलटों को सस्पेंड कर दिया है। 
डीजीसीए ने अपने नोटिस में कहा है कि इस हरकत से यात्रियों की सुरक्षा पर असर पड़ सकता था और लोगों के डांस करने से फ्लाइट का संतुलन खराब हो सकता था। ऐसे में एयरलाइन का लाइसेंस रद किया जाना जरूरी है। डीजीसीए ने एयरलाइन को नोटिस का जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया है। जवाब में कंपनी के गुड़गांव मुख्यालय से जुड़े प्रवक्ता का कहना है कि डांस यात्रियों को खुश करने के लिए किया गया था, ढ़ाई मिनट के डांस से फ्लाइट का बैलेंस ख़राब होने की संभावना निराधार है। कंपनी ने नियामक को सहयोग देने का भरोसा जताया है। कंपनी के प्रवक्ता के मुताबिक नियामक को शीघ्र जवाब भेजा जाएगा। जवाब भेजने के लिए कंपनी विमान निर्माता बोईंग से सहायता ले रही है, जिससे यह सिद्ध किया जा सके कि चंद मिनटों के डांस से फ्लाइट पर असर नहीं होता।
 

No comments:

Post a Comment