Friday, May 1, 2009

आज से देश में न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) शुरू हो रही है।

आज से देश में न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) शुरू हो रही है। नए सरकारी कर्मचारियों के लिए यह पहले से लागू थी। अब इसे सभी के लिए खोल दिया गया है। यह सोशल सिक्यूरिटी के लिए उठाया गया कदम है। क्या है एनपीएस यह पीएफ की तरह तयशुदा रिटर्न वाली स्कीम नहीं है। इसका पैसा शेयर, सरकारी बॉण्ड और कॉरपोरेट बॉण्ड में लगाया जाएगा। फंड मैनिज करने का काम 6 कंपनियों को सौंपा गया है। पेंशन फंड एंड डिवेलपमंट ऑथॉरिटी उन पर नजर रखेगी। क्या हैं नियम एनपीएस 58 साल की उम्र के बाद फायदा देगी। बीच में पैसा नहीं निकाला जा सकता। यह तय करने का हक इन्वेस्टर को है कि तीनों विकल्पों में से किसमें कितना पैसा लगे। यह काम फंड मैनिजर पर भी छोड़ा जा सकता है। किसी भी हाल में शेयरों में 50 फीसदी से ज्यादा नहीं लगाया जा सकता। क्या है लागत इस स्कीम का सारा हिसाब-किताब नैशनल सिक्यूरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) रखेगा। वहां अकाउंट खुलवाने के लिए 50 रुपये देने होंगे। सालाना चार्ज 350 रुपये है। हर ट्रांजेक्शन की फीस 10 रुपये होगी। आसान पहुंच के लिए कुछ बैंकों को पॉइंट ऑफ प्रजेंस बनाया गया है। उनकी ब्रांच में जाकर अकाउंट खुलवाया जा सकता है। इसका चार्ज 20 रुपये होगा। ट्रांजेक्शन फीस भी 20 रुपये है। क्या यह सस्ती है म्युचुअल फंड में लगभग सवा दो फीसदी का एंट्री लोड और डेढ़ फीसदी का मैनिजमंट चार्ज होता है। इसके मुकाबले एनपीएस में फीस 0.0009 फीसदी ही बैठती है। लेकिन अकाउंट के चार्ज इसका मजा खराब कर रहे हैं। यह किफायती तभी होगा जब ज्यादा पैसा लगाया जाए। गौरतलब यह भी है कि इस स्कीम में किसी भी स्टेज पर टैक्स छूट नहीं है। ऑथॉरिटी ने सरकार से इसकी मांग की है।

No comments:

Post a Comment