Saturday, May 23, 2009

अगला मुख्यमंत्री तय करेंगे राज ठाकरे

लोकसभा चुनावों में महाराष्ट्र नवनिर्माण पार्टी (एमएनएस) के शानदार प्रदर्शन से राज ठाकरे खासे उत्साहित हैं। राज ठाकरे का दावा है कि विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी शानदार प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा यह वह ही तय करेंगे। गौरतलब है कि एमएनएस को लोकसभा चुनावों में 21 फीसदी वोट मिले थे। हालांकि उनकी पार्टी कोई भी सीट जीतने में नाकाम रही थी। मुंबई महानगर की छह सीटों पर एमएनएस ने एनडीए के वोट बैंक में जबर्दस्त सेंध लगाई थी। राज ठाकरे ने शिव सेना चीफ बाल ठाकरे के उस बयान पर कॉमेन्ट करने से इनकार कर दिया, जिसमें ठाकरे ने शिव सेना की हार के लिए एमएनएस को जिम्मेदार ठहराया था। राज ने कहा, 'बाला साहेब मुझे प्यार करते हैं। उन्हें मेरे बारे में कहने का हक है। मैं उनकी बात से आहत नहीं हूं। उन्होंने बीजेपी से किसी भी तालमेल से इनकार किया। ठाकरे ने कहा कि लोग कह रहे थे कि एमएनएस के कैंडिडेट बुरी तरह हारेंगे। लेकिन हम काफी वोट जुटाने में कामयाब रहे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में हमारे वोट करोड़ों में होंगे। राज ठाकरे के इस दावे को प्रदेश राजनीति में गंभीरता से लिया जा रहा है। माना जा रहा है कि इस बार भले राज ठाकरे के वोटों से सिर्फ शिवसेना-बीजेपी को नुकसान हुआ हो, विधानसबा चुनाव में ऐसा नहीं होगा। इस लिहाज से राज ठाकरे का दावा कांग्रेस जैसे दलों के लिए भी खतरे की घंटी हो सकता है।

No comments:

Post a Comment